मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, गरीबी दूर करने की मांग पर अड़ा...देखें वीडियो - मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
अलवर के बानसूर में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक टावर पर चढ़कर कहने लगा कि मेरी गरीबी दूर करो तभी नीचे उतरुँगा. युवकी की इस डिमांड को सुनकर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उससे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे. लेकिन टावर पर चढ़ा युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा. वह गरीबी दूर करने सहित अन्य मांगे लिखकर नीचे फेंकता रहा. इस बीच बानसूर थानाधिकारी राजकुमार राजौरा ने व्यक्ति की मांगे मानने का आश्वासन देकर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसे टावर से नीचे उतारा गया. टावर से नीचे उतरने के बाद युवक को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है. युवक बानसूर के गांव शाहपुर निवासी तारा चंद पुत्र भूप सिंह बताया जा रहा है.