कलयुग में इंसान बना बिल्ली के बच्चे की 'मां' - churu news
आज के समय जहां इंसान, इंसान का दुश्मन बनता जा रहा है. वहीं चूरू के सरदारशहर 45 साल का ऐसा शख्स भी है जो बिल्ली के 3 नवजात बच्चों को मां बनकर पाल रहा है. इस शख्स को बिल्ली के नवजात बच्चे थ्रेसर मशीन में रोते मिले थे. महेश पारीक ने इनको अपने पास रख लिया. इन नवजात को बोतल से दुध पिलाते हुए एक विडियो भी सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल विडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. 1 मीनिट 47 सैकंड के इस विडियों में बिल्ली के तीनों बच्चे बिना डरे इस शख्स की गोद में आकर बैठते है और म्याउं-म्याउं की आवाज निकालकर अपनी बारी का इंतजार करते है.