महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किए रामदेवरा के दर्शन, सालासर में लगाई धोक - Devendra Fadnavis in Rajasthan
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को जैसलमेर के पोकरण में एक दिवसीय यात्रा पर रहे. यहां फडणवीस बाबा रामदेव समाधि (Devendra Fadnavis visits Pokran Ramdevra Mandir) के दर्शन करने रूणीचा नगरी रामदेवरा पहुंचे. बाबा रामदेव समाधि पर विधिवत पूजा-अर्चना कर फडणवीस ने देश-प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की मंगलकामनाएं की. उप मुख्यमंत्री ने डाली बाई समाधि के भी दर्शन किए. कचहरी परिसर में बाबा रामदेव के गादीपति राव भोमसिंह तंवर व सरपंच समंदरसिह तंवर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. हेलीपैड पर उप मुख्यमंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, BJYM के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह भाटी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद फडणवीस ने सालासर पंहुचकर बालाजी को धोक लगाई तथा पूजा अर्चना की. फण्डविस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बालाजी देश का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है. बालाजी महाराज लाखों भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं.
Last Updated : Oct 13, 2022, 11:19 PM IST