चाकू लिए बदमाश से भिड़ गईं बैंक मैनेजर, फिर देखिए क्या हुआ - राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में घुसा बदमाश
श्रीगंगानगर जिले के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में चाकू की नोंक पर लूट करने आए नकाबपोश बदमाश को महिला बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता और कर्मचारियों ने धर दबोचा. पूरी घटना सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई. रविवार को घटना का सीसीटीवी सामने आया है. श्रीगंगानगर की दावड़ा कॉलोनी का रहने वाला 29 वर्षीय लवीश उर्फ टिशू अरोड़ा शनिवार देर शाम शाम नकाब पहनकर चाकू की नोंक पर बैंक लूट के इरादे से बैंक में घुसा था और चाकू की नोक पर ही उसने बैंक कर्मियों को बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान जब बदमाश चाकू की नोक पर बैंक कर्मियों के मोबाइल छीन रहा था उसी दौरान बैंक की शाखा प्रबंधक पूनम गुप्ता ने ड्रायर से कैंची निकालकर बदमाश से जा भिड़ी और उसके बाद अन्य बैंक कर्मियों ने भी हौसला दिखाते हुए कुछ ही सेकेंड के भीतर बदमाश को धर दबोचा. फिलहाल श्रीगंगानगर पुलिस बदमाश से पूछताछ करने में जुटी हुई है और उसके आपराधिक हिस्ट्री को खंगाला रही है.