करौलीः विकास का दावा करने वाले रास्तों की नरकीय हालात देखिए... - करौली हिंडौन सिटी न्यूज
करौली के हिंडौन सिटी में सड़कों के हालात खस्ताहाल हैं. सरकार के कर्णधारों के लिए इससे बड़े शर्म की बात कोई नहीं हो सकती कि उनके शहर के लोगों को इन नरकीय हालातों से जूझना पड़े कि किसी की मौत हो जाने पर जनाजे को कीचड़ में होकर ले जाना पड़े. नगर परिषद की ओर से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जिस स्थान पर आवासों का निर्माण कराया जा रहा है, उसके ठीक पास बसी ईदगाह कॉलोनी से सोमवार को ऐसी दर्दभरी तस्वीर सामने आई कि जिस किसी ने देखा, वह शहर में विकास की गंगा प्रवाहित करने का दावा करने वाले दावेदारों को कोसने से पीछे नहीं रहा. ईदगाह कॉलोनी निवासी 80 वर्षीय अब्दुल शकूर का रविवार की रात इंतकाल हो गया था. सोमवार को सुबह जनाजा उनके घर से करौली मार्ग के ईदगाह ले जाया गया तो करीब आधा किलोमीटर तक के बदतर रास्ते के कारण जनाजे में शामिल लोगों को उन हालातों से गुजरना पडा, जिनसे शहर की सत्ता पर काबिज लोग तो कभी प्रत्यक्ष होना नहीं चाहेंगे.