जयपुरः रेनवाल में टिड्डियों के दल से भर गया आसमान - ETV Bharat news
जयपुर के रेनवाल कस्बे में रविवार को एक बार फिर टिड्डियों का एक बड़ा दल दिखा. यह दल पेड़ पौधों की पत्तियों को चट करता हुआ गुजर गया. शाम करीब 5 बजे सीकर जिले के कुली-खाचरियावास से जयपुर जिले में प्रवेश हुआ. मिली जानकारी के अनुसार टिड्डियों का ये दल काफी बड़ा था. जिसे देखकर किसान भयभीत हो गए. टिड्डियों को भगानें के लिए लोगों ने थाली बजाएं, पटाखे फोड़े और पींपें बजाए. टिड्डी दल हवा के बहाव के साथ पश्चिम से पूरब की ओर निकल गया.