Ranthambore National Park : शावक की मौत, दीवार पर बैठकर घंटों तक निहारती रही मादा लेपर्ड... - Rajasthan Hindi News
राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर रोड पर बुधवार रात को मां की ममता का अद्भुत नजारा देखने को मिला. नाहरगढ़ होटल के पास सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से एक लेपर्ड शावक की मौत हो गई. इसके बाद मादा लेपर्ड रणथंभौर की सुरक्षा दीवार पर बैठकर अपने शावक को घंटों तक निहारती रही. इतना ही नहीं, वह दहाड़ मार कर रोलिंग भी करती रही. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बार मादा लेपर्ड दीवार से नीचे उतरकर मृत शावक के पास गई और उसे काफी देर तक सूंघा. मादा लेपर्ड की ममता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.