Video: लांगा मांगणियार के सुरों में छिपी है कथा, गाथा और वार्ता - etv bharat
जोधपुर: लंगा मांगणियार (Langa Manganiyar) लोक कलाकार (Langa Folk Singers) वो हैं जो अपनी गायकी में ही बहुत कुछ समेटे हैं. कथा, गाथा और वार्ता का अनुपम समागम होता है इनके गायन में. गौरव गाथा से लेकर करुण रस का खरा और खारा अंदाज इन लोक कलाकारों की पहचान है. कठिन से कठिन राग पर इनकी पकड़ का ही नतीजा है कि दुनिया इन हुनरमंदों का लोहा मानती है. कई बड़े कलाकार दिए हैं इस Community ने. यह मुस्लिम समुदाय से आते हैं. जोधपुर संभाग के जैसलमेर बाड़मेर और जोधपुर में भी में कई वर्षों से लंगा कलाकार रह रहे हैं. इनके पूर्वज पाकिस्तान में सिंध प्रांत से थे.