राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Video: कुंभलगढ़ महोत्सव का समापन...

By

Published : Dec 4, 2019, 12:39 PM IST

पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर मे तीन दिवसीय कुंभलगढ़ महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन राजस्थानी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम ने खूब पर्यटकों को मंद मुक्त किया. कुंभलगढ़ महोत्सव में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आए लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर पर्यटकों को खूब मनोरंजन किया. आखिरी दिन स्कूली बच्चों सहित पर्यटकों की खासी तादाद रही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालबेलिया नृत्य, लाल गैर, सहरिया नृत्य, चकरी नृत्य, घूमर चरी, तेरा ताल एवं लंगा पार्टी ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस दौरान देसी तथा विदेशी पर्यटक इन कार्यक्रमों को देख अपने आप को रोक नहीं पाए और लोक कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद साफा बांधो प्रतियोगिता रंगोली मेहंदी मांडना प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. वहीं देर शाम बाद गाजी खा ने समा बांधा केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देश गाकर शुरुआत की. इसके बाद गोरबंद एवं ढोला थारे देश में देखो दो रतन सहित एक के साथ एक एकन प्रिय प्रस्तुतियां पर लोगों ने खूब तालियां बजाई और जमकर आनंद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details