सावन के पहले सोमवार को कोटा के सोमेश्वर महादेव में लगा भक्तों का तांता - sawan month
सावन में रूठे इंद्रदेव की मेहरबानी को लोग तरस गए. इसके चलते उमस और गर्मी का आलम बढ़ता जा रहा है. कोटा शहर के प्रसिद्ध चम्बल नदी के तट पर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिली. भगवान शिव को बेल पत्र, आक धतूरे आदि चढ़ाए गए. वहीं मंदिर में सुबह से ही अभिषेक किए जा रहे थे.