युवक को दुकान के बाहर बुलाकर किया चाकू से हमला, CCTV में भागते आए नजर - ETV Bharat Rajasthan news
झालावाड़. शहर में जेल रोड पर गुरुवार को दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने (Knife Attack on Youth in Jhalwar) आई है. घटना में युवक घायल हो गया. जिसका एसआरजी हॉस्पिटल झालावाड़ में उपचार जारी है. घटना को अंजाम देकर भागते हुए बदमाश का सीसीटीवी सामने आया है. कोतवाली थानाधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि पुरानी जेल रोड पर एक फर्नीचर की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी दीपू मेहरा को बदमाशों ने दुकान (Youth stabbed in Jhalawar) के पास बुलाया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बाइक पर सवार होकर बदमाश मौके से फरार हो गए. कोतवाली सीआई चंद्र ज्योति ने बताया कि वारदात में शामिल 3 लोगों को डिटेन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.