गहरे पानी में भी मछवारे कर रहें मछली का शिकार
केकड़ी-मछवारे अपनी जान को हथेली पर रखकर, नदी के तेज बहाव के बीच भी मछली पकड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार हुई बारिश के कारण बरसों बाद खारी नदी और ड़ाई नदी में पानी आया है. दोनों नदियां इस बार उफान पर हैं. दोनों नदियों में हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भी लोग मछली का शिकार करने के लिए, नदी के तेज बहाव के बीच, गहरे पानी में जाने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि प्रशासन ने तेज बहाव व गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की है. इसके बावजूद मछली का शिकार करने वाले लोग हादसों से सबक न लेकर खुलेआम खारी नदी व ड़ाई नदी में शिकार करते देखे जा सकते हैं.