जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बैंड ने बिखेरी स्वर लहरिया, देखें VIDEO - ETV bharat rajasthan news
जोधपुर जिले में पुलिस दिवस के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की संख्या में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ने रविवार शाम को घंटा घर पर आमजन के लिए पुलिस बैंड का प्रदर्शन किया. इस दौरान कमिश्नरेट के बैंड के कलाकारों ने अपनी स्वर लहरियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति, राजस्थानी व पुलिस के मनोबल को ऊंचा करने वाले गानों की प्रस्तुति दी गई. पुलिस की ओर से घंटाघर को लाइटिंग से सजाया गया. जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई सभी अधिकारियों के साथ पहुंचे और उन्होंने पुलिस कर्मियों को प्रस्तुति के लिए शाबाशी भी दी. इस मौके पर जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन पुलिस निरीक्षक सत्यप्रकाश ने किया...