राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Water Crisis in Pali: पाली में पानी के लिए प्रदर्शन...लोगों ने की नारेबाजी - Rajasthan Hindi News

By

Published : May 13, 2022, 7:03 PM IST

Updated : May 13, 2022, 11:33 PM IST

पाली. जिले मे पेयजल संकट से परेशान लोगों में आक्रोश बना हुआ है. शुक्रवार को स्थानीय लोगों के साथ (Water Crisis in Pali) ही जनप्रतिनिधी सड़क पर उतरकर रोष जताते नजर आए. महिलाएं गंदे पानी की बोतलें लेकर आईं. लोगों ने पेयजल संकट को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया. इस जन आक्रोश रैली मे शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों ने घर -घर जाकर पर्चे बांटे और सोशल मिडिया और जमकर प्रसार -प्रचार किया. जन आक्रोश रैली के दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी नारेबाजी की. बाबूलाल आर्य ने बताया कि शहर के घरों में 10 से 12 दिन के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है. शहर में पेयजल संकट को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन हो चुका है. लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. जन आक्रोश के दौरान लोगों ने पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे. सामाजिक न्याय अधिकारिता और जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली शुक्रवार को पाली के सर्किट हॉउस पहुंचे. जिले में पेयजल समस्या को लेकर पार्षदों ने ज्ञापन दिया और दो पार्षदों ने अपना त्याग पत्र सौंपा.
Last Updated : May 13, 2022, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details