जयपुर में पुलिसकर्मियों ने मनाई होली... - jodhpur police
आज पूरे प्रदेश भर में पुलिसकर्मी होली मनाए. 2 दिन होली के पर्व पर आमजन की सुरक्षा के लिए ड्यूटी निभाने के बाद होली के दूसरे दिन पुलिस होली मना रही है. जयपुर पुलिस ने भी आज जमकर होली खेली. जयपुर पुलिस कमिश्नर जयपुर के कोतवाली थाने में पुलिस कर्मियों के बीच होली मनाने पहुंचे. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जमकर ठुमके लगाए. पुलिस कमिश्नर 'थाने में बैठे ऑन ड्यूटी बजावे हाय पांडे जी सीटी' गाने पर जोरदार थिरकते नजर आए. जयपुर पुलिस कमिश्नर चांदपोल पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के बीच होली मनाकर जयपुर के कोतवाली थाने में पहुंचे. जहां पर कोतवाली एसएचओ अरुण पूनिया ने उनका स्वागत किया. इसके बाद डीजे की धुन पर थाने के पुलिस कर्मियों को नाचते हुए देखकर पुलिस कमिश्नर अपने आपको रोक नहीं पाए. पुलिस कमिश्नर ने तुरंत डीजे पर अपना मनपसंद गाना 'थाने में बैठे ऑन ड्यूटी बजावे हाय पांडे जी सीटी' पर ठुमका लगाया और खुद भी पुलिसकर्मियों के साथ डीजे के इस गाने की धुन पर ठुमके लगाने लग गए.