चाकसू के बाजारों में बढ़ी रौनक, महिलाओं ने करवा चौथ की जमकर की खरीदारी
त्यौहारों को लेकर जयपुर के चाकसू कस्बे के बाजारों में एक बार फिर रौनक बढ़ गई है. पति की लंबी आयु की कामना के लिए (Jaipur Market Flooded with Customers) सुहागिन महिलाएं 13 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. जिसकी तैयारी में महिलाएं जुट गई हैं. दशहरे के बाद अब करवा चौथ को लेकर महिलाएं बाजार पहुंचकर सोलह श्रृंगार के सामान के अलावा पूजा सामग्री की खरीदारी कर रही हैं. साज-शृंगार से लेकर सोने-चांदी, कपड़े की दुकानों से लेकर गिफ्ट कॉर्नरों में महिलाओं खासी भीड़ देखी जा रही है. चूड़ी बाजार में भी महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ी से लेकर डिजायनर कड़े पसंद किए. इसके अलावा साड़ियों की दुकानों (Diwali Preparation in Jaipur) पर भी अच्छी खासी रौनक देखने में मिली. महिलाओं ने बनारसी, राजस्थानी साड़ी सहित अन्य कपड़ों की खरीदारी की.