डूंगरपुर में गेपसागर की पाल पर गरबा की धुनों पर देर रात तक खनके डांडिया - Dungarpur news
डूंगरपुर में जैन समाज के पर्यूषण पर्व की समाप्ति पर जिले भर में रथोत्सव का उल्लास बिखरा हुआ है. जैन समाज के तीन दिवसीय रथोत्सव के तहत घाटी मामा-भांजा मंदिर, घुमटा बाजार कोटड़िया जैन मंदिर के सुसज्जित रथ गेपसागर की पाल पर खड़े रहे. रथ में विराजमान भगवान के दर्शनों के लिए दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा. शहर सहित गांवों से भी लोग दर्शनों को पहुंचे. रथ पर फूल माला अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की. भगवान के जयकारों के साथ देर रात तक युवक-युवतियां गरबों की धुन पर डांडिया नृत्य किया. रथ गाजे-बाजे और धूम धड़ाके के साथ गेपसागर की पाल पर लाया गया. यहां रथ का रात्रि विश्राम हुआ. वहीं रथोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को देर रात तक गेपसागर की पाल पर गरबा नृत्य खेला जाएगा. इसके बाद माणक चौक में भुलमणी गैर नृत्य खेला जाएगा भगवान के जयकारों के साथ देर रात तक युवक-युवतियां गरबों की धुन पर डांडिया नृत्य किया. रथोत्सव मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.