बाड़मेर में लोगों ने सेहतमंद रहने के लिए कुछ यूं मनाया योग दिवस - sivana
बाड़मेर के सिवाना में शुक्रवार को विश्व योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने कहा कि योग भारतीय ऋषि परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जिसका नियमित अभ्यास कर प्रत्येक मनुष्य चरित्रवान, विद्वान, दीर्घायु और स्वस्थ काया प्राप्त कर सकता है. सिणधरी उपखंड स्तर पर 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया.