स्वतंत्रता दिवस: भारतीय झंडे, बैज की बड़ी मांग - Independence Day news
स्वतंत्रता दिवस से पहले भारतीय झंडे और बैज की बाजार में भारी मांग हैं. ऐसे में दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिक्री के लिए तिरंगा, बैज की पेशकश की है. उन्होंने हेयर बैंड, टी-शर्ट, कैप समेत कई सामान भी पेश किए हैं. बता दें, देश 15 अगस्त को अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.