Independence Day 2022 सीएम गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन - CM Ashok Gehlot
आजादी के अमृत महोत्सव में सोमवार सुबह आजादी जश्न शुरू हुआ. इस बीच राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करने के लिए प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत अमर जवान ज्योति पहुंचे. यहां उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही विजिटर बुक में प्रदेश वासियों के नाम बधाई और शुभकामना संदेश लिखा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम अशोक गहलोत सुबह 8.55 बजे अमर जवान ज्योति पहुंचे. जहां उन्होंने पहले स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया और राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया.