नागौर में पंचायत भवन के आईटी केंद्र में बुजुर्ग के साथ धक्कामुक्की, वीडियो वायरल - Rajasthan hindi news
नागौर के डीडवाना के खोजास गांव में पंचायत भवन में बुजुर्ग के साथ मारपीट (Indecency with old man in it center in nagaur) और धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है. बुजुर्ग सुमेर सिंह आधार कार्ड बनवाने के लिए पंचायत भवन के आईटीकेंद्र गया हुआ था. ऐसे में आईटी केंद्र में कार्यरत एक व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट और गालीगलौच कर भगा दिया. बुजुर्ग को हाथ पांव में कई जगह चोट भी आई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है. शिकायत खुनखुना थाने दर्ज कराने के बाद पुलिस प्रकरण जांच कर रही है.