महिलाओं से छेड़खानी पड़ी भारी, शराब के नशे में धुत्त युवक की कर दी पिटाई - in udaipur drunken young man beating women
सोशल मीडिया पर एक शराबी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्रामीण महिलाएं एक शराबी की जमकर धुनाई करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो उदयपुर के सेमारी थाना इलाके के धैकुआ फला गांव का है. जहां एक शराबी युवक महिलाओं से अभद्रता कर रहा था. उसके बाद महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.