उदयपुर में आदिवासियों का खास गवरी नृत्य - colorful tribal festival
मेवाड़ की शान माने जाने वाला आदि महोत्सव की शुक्रवार (14 जून) से शुरूआत हो चुकी है. तीन दिन तक चलने वाले आदि महोत्सव का शुभारंभ राजस्थान सरकार में जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने किया. इस दौरान गवरी नृत्य सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहा.