सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए निकाली 'बारात', डीजे की धून पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स - Procession
सीकर के फतेहपुर में प्राइवेट स्कूलों के शिक्षक नामांकन बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाते हैं. ऐसे में सरकारी स्कूल भी पीछे नहीं रहा. गुरुवार को मांडेला बड़ा में स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक में नामांकन बढ़ाने के लिए बारात निकाली गई. इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का संदेश दिया. अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान किया गया. आगामी दो जुलाई को आयोजित होने वाली बालसभा के लिए पीले चावल बांटे गए. बच्चों और शिक्षकों ने मांडेला बड़ा, खुड़ी, बिकमसरा, नया बास सहित कई गांवों में नामांकन बारात निकाली.