कोटा में ऐसी आंधी शायद ही आपने कभी देखा होगा... - कोटा में ऐसी आंधी शायद ही आप ने कभी देखा होगा
कोटा में शुक्रवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. तेज आंधी के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. ऐसे में लोगों ने भीषम गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की. वहीं, अचानक धूल भरी हवा चलने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि दोपहर बाद 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलना शुरू हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.