कोटा जेल में महिला पुलिस कर्मियों के साथ जमकर थिरकीं महिला कैदी - rajasthan
कोटा. आज महिला दिवस है और ऐसे में कोटा सेंट्रल जेल में महिला दिवस की धूम मची रही. जेल की महिला कैदी और महिला जेल कर्मियों ने महिला दिवस पर जमकर आनंद उठाया. संगीत की धुन पर महिला जेल कर्मी और कैदी महिलाओं ने जमकर डांस किया. इसके साथ ही कई प्रतियोगिताओं में भी महिला बंदियों और महिला कार्मिकों ने भाग लिया. वहीं जेल में आयोजित कार्यक्रम में कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव और प्रशिक्षु आईपीएस अमृता दुहन भी उपस्थित रहीं. अधिकारियों ने भी महिला कार्मिकों और महिला बंधुओं के कार्यक्रम की सराहना की.