बारिश के मेहजाल से रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने किया जतन - इंद्रदेव
प्रदेश में मानसून आए नौ दिन गुजर चुके हैं. लेकिन शहर और आसपास के इलाकों में भगवान इंद्रदेव बारिश के साथ अभी तक एक बार भी मेहरबान नहीं हुए हैं. ऐसे में जोधपुर में महिलाएं बारिश के लिए अलग-अलग तरह से जतन करती हुई नजर आईं. ऐसा ही एक नजारा मंडोर इलाके में देखने को मिला. यहां पर महिलाएं सिर पर पानी से भरी मटकी लेकर उनमें छिद्र करके भीगती हुई भगवान भैरव के मंदिर पहुंची और बारिश होने की कामना की.