SMS अस्पताल में छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, बड़ा हादसा टला
प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार को एक बार फिर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अस्पताल के बांगड़ सेंटर के बेसमेंट में संचालित आयुष क्लीनिक में छत का प्लास्टर गिरने से बड़ा हादसा टला. ऐसे में अच्छी बात यह रही की जिस वक्त छत का प्लास्टर गिरा. उस वक्त उसके नीचे कोई नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. सवाई मानसिंह अस्पताल में पिछले कुछ समय में छत का प्लास्टर गिरने की कई घटनाएं हो चुकी हैं.