आंधे घंटे की बारिश ने खोला चूरू नगर परिषद के दावों की पोल - राजस्थान में बारिश
चूरू. शहर में गुरुवार रात को आधे घंटे तक बारिश हुई. ऐसे में नगर परिषद और प्रशासन द्वारा पानी निकासी के दावों की पोल खुल गई. जगह-जगह पानी के भराव के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई. लोग आने जाने के लिए रास्ते तलाशते रहे. लेकिन हर रास्ते पर पानी ही पानी मिला. वहीं जौहरी सागर के चारों ओर बरसाती पानी लबालब भर गया. जौहरी सागर में निर्माणाधीन चूरू चौपाटी का काम पूरा नहीं होने से यहां बारिश का पानी भरने की आशंका को लेकर ईटीवी भारत नगर परिषद से सवाल किया था. परिषद ने दावा किया था की बारिश से पहले ही व्यवस्थाएं ठीक कर ली जाएंगी. अब मानसून से पहले हुई हल्की सी बारिश ने नगर परिषद के दावों की पोल खोलकर रख दी.