देख लो बूंदी में सड़कों का हाल... - भारी बारिश
राजस्थान में बूंदी को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है. पर्यटक यहां की सांस्कृतिक विरासतों को देखकर देश-विदेश से खींचे चले आते हैं. लेकिन शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों को तबाह कर दिया. शहर के आधे हिस्से पर बनी सड़कों को पूरी तरह से एक बार उखाड़ कर फेंक दिया, जिससे नगर परिषद, आरयूआईडीपी, चंबल परियोजना के तहत डल रहे पाइप लाइन की लापरवाही सामने आई. यहां पर नई-नई सड़कों को खोदा गया. जहां सीवरेज पाइप लाइन बिछाई गई. लेकिन खुदी हुई सड़कों को लापरवाही पूर्वक घटिया निर्माण से सही किया गया. ऐसे में मूसलाधार बारिश में इस घटिया और लापरवाही निर्माण की पूरी पोल खोल कर रख दी.