भीलवाड़ा में हुई झमाझम बारिश - राजस्थान में बारिश
भीलवाड़ा शहर में गुरुवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. आसमान बिल्कुल साफ था. तेज धूप होने के कारण लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था. लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. जहां आसमान में काले बादल छा गए और बरसात का दौर शुरू हुआ, जो लगभग आधे घंटे तक जारी रहा. बीते 2 दिन से बरसात का दौर था. लेकिन गुरुवार को मौसम बिल्कुल साफ होने के बाद तेज धूप खिल गई. वहीं खरीफ की फसल के रुप में किसानों ने ज्वार, बाजरा, उड़द, तिलहन, कपास और मक्का की फसल बुवाई की है. इन फसलों के लिए यह बरसात वरदान साबित हो रही है.