NCC कैडेट्स ने 'एक पौधा एक मटका' पद्धति से किया पौधरोपण - planted
देशभर भर में पानी बचाने की बात हो रही है. साथ ही पानी के बूंद-बूंद को सहेजे जाने की जरूरत पर भी तमाम कोशिशें की जा रही हैं. ऐसे में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पीजी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट और उजास ओपन स्कॉउट रोवर दल के रोवर्स ने चार हजार साल पुरानी 'एक पौधा एक मटका' पद्धति से पौधारोपण किया गया.