अजमेर के केकड़ी में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद... - ईद की नमाज पटेल मैदान में
अजमेर के केकड़ी शहर में ईद-उल-जुहा का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास से मनाया गया. ईद की नमाज पटेल मैदान के पास स्थित ईदगाह में सुबह मौलाना सद्दाम रजा ने अदा करवाई. इस दौरान शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी. नमाज के बाद डीएसपी राजेश वर्मा, थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी, किशन गोपाल परेवा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी. नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के घर जाकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी.