श्रीनाथजी को भाती हैं भक्तों की गालियां... - Holi with the abuses
राजसमंद के नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में होली का अनूठा और अलग अंदाज देखने को मिलता है. जहां ठाकुर जी को सिर्फ रंगों से नहीं बल्कि गालियों से रिझाया जाता है. जी हां, यहां मान्यता है कि ठाकुर जी सभी के मित्र हैं और उन्हें गालियां पसंद है. गालियों का दौर बंसत पंचमी से शुरू होता है और 1 माह बाद होली के डोल उत्सव पर खत्म होता है.
Last Updated : Mar 8, 2020, 6:03 PM IST