सर्दी के साथ हिमालयीन मार्केट की शुरुआत - जयपुर न्यूज
जयपुर सहित प्रदेश में हाड़कंपाती सर्दी पड़ रही है, वहीं सर्दी की शुरुआत के साथ ही शुरुआत होती है हिमालयन मार्केट की, जिसमें ऊनी और गर्म कपड़ों की बड़ी वैरायटी पाई जाती है. हिमालयीन मार्केट वो लोग लगाते हैं, जो तिब्बती शरणार्थी हैं. ये लोग सर्दियां शुरु होने के साथ ही अपना माल लेकर अलग-अलग शहरों में अपनी दुकानें लगाते हैं. आमतौर पर यह दिल्ली और लुधियाना से थोक में समान खरीदते हैं.