माउंट आबू में बरसात से मौसम खुशनुमा, नक्की झील ओवरफ्लो...देखिए Video - Rajasthan Monsoon Update
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बारिश का दौर पिछले 72 घंटों से रुक-रुक कर जारी है. बारिश से लबालब हिल स्टेशन का मौसम सुहावना हो गया है. आबूरोड से माउंट आबू और गुरुशिखर जाने वाले रोड पर कई जगह झरने शुरू हो गए हैं. झरने शुरू होते ही गुजराती पर्यटकों की भारी भीड़ माउंट आबू का रुख कर रही है. पहाड़ों पर छाए बादल और जमीन से छू कर निकलती धुंध पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वहीं, बारिश के बाद मंगलवार अलसुबह पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र नक्कीलेक लबालब होकर ओवरफ्लो हो गई. नक्की के लबालब होते ही स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई.