CMR रोजा इफ्तार में छाबड़ा हिंसा आरोपी को लेकर कटारिया का कटाक्ष - कटारिया का कटाक्ष
सीएम अशोक गहलोत आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी में झगड़ा हिंसा अभियुक्त की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना (gulabchand kataria targets cm gehlot) साधा है. कटारिया ने कहा कि जिन अधिकारी और लोगों के कारण हिंसा का अभियुक्त मुख्यमंत्री निवास की रोजा इफ्तार पार्टी तक पहुंच गया, ऐसे लोगों पर मुख्यमंत्री कार्रवाई करें और जनता से इस कृत्य के लिए खुद भी माफी मांगे. इस घटना के बाद ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का मन बना लिया है. कटारिया ने कहा कि एक के बाद एक घटना से यह पुख्ता हो गया है कि वोट बैंक को पक्का करने के लिए कांग्रेस और मुख्यमंत्री हर हद पार कर रहे हैं.