बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर - Gauge of Bisalpur Dam
बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. रविवार को बांध के गेट खोले जा सकते है. जिसकी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है. इस मानसून में लगभग 7.5 मीटर पानी की आवक हो चुकी है. यहां तक की 48 घंटे में बांध में 3 मीटर पानी की आवक हुई है, जिससे बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 315 आरएल मीटर हो चुका है.