बाड़मेर में गरबा महोत्सव की धूम - बाड़मेर में नवरात्रि
थार नगरी बाड़मेर में हर बार की तरह इस बार भी शहर भर में गरबा महोत्सव का उत्साह चरम पर है. कहीं गुजराती तो कहीं रीमिक्स गरबा गीत की धुन युवक-युवतियों को थिरकने को मजबूर कर रही है. नवरात्रि पर गरबा नृत्य को लेकर इन दिनों शहर के गली-मोहल्लों में देर रात तक गरबों की धूम है. शाम होने के साथ ही गरबा पंडालों में डांडिया नृत्य की तैयारी शुरू हो जाती है.