'गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ' के जयघोष के साथ गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन - kota ganpati festival news
कोटा शहर में अनंत चतुर्दर्शी की धूम रही. सुबह से ही लोग गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए भीतरिया कुंड में आना शुरू हो गए. कोई वाहनों में कोई सर पर तो कोई हाथों से दुलारते हुए गणपति जी को विसर्जित करने के लिए लोग पहुंचे. वहीं प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए. नदी में विसर्जन के लिए नगर निगम की रेस्क्यू टीम लगी रही. जो नाव में गणेश प्रतिमा को लेकर बीच नदी में जाकर जल में प्रवाहित कर रहे है. गणपति बप्पा मौर्या, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ टोलियों में विसर्जन स्थल पर आ रहे है. वहीं गणपति की पूजा करने के पश्चात कान में अपनी मनोकामना मांगी जाती है. इसके पश्चात गणपति का विसर्जन किया जा रहा है. वहीं लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते गणपति को विदा किए.