"गोर गोर गोमती, ईशर पूजे पार्वती.." घर-घर पूजी जा रही गणगौर - जयपुर न्यूज
होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक 18 दिनों तक चलने वाला त्योहार है गणगौर. जयपुर जिले के रेनवाल कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों घर-घर में गणगौर पूजा हो रही है. हर दिन कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं शिवजी के रूप में इसरजी और पार्वती के रूप में गौरी की पूजा करती हैं. पूजा करते हुए दूब से पानी के छींटे देते हुए 'गोर गोर गोमती गीत' गाती हैं. गणगौर की पूजा में गाये जाने वाले लोकगीत इस अनूठे पर्व की आत्मा है.