Ganesh Chaturthi 2022, छोटी काशी में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष - गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष
छोटीकाशी आज अहले सुबह से भगवान गणेश के जयघोष से गुंजायमान है. प्रथम पूज्य के दरबारों में भगवान का विशेष शृंगार किया गया है. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के साथ भक्तों की भीड़ मंदिर में भगवान श्री के दर्शन करने के लिए पहुंचती हुई दिखी. इसी तरह जयपुर के प्राचीन नहर के गणेश मंदिर और गढ़ गणेश मंदिर पर भी सुबह 5:00 बजे से श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है. मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 2 वर्ष बाद हर्षोल्लास के साथ भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिनके लिए एमडी रोड, जेएलएन मार्ग और तख्तेशाही मार्ग से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. वहीं निशक्त जनों के लिए रिक्शे की व्यवस्था की गई है. मंदिर में 5 लाइनों से प्रवेश जबकि छह लाइनों से निकास किया जा रहा है. यहां 56 सीसीटीवी कैमरे, आरएसी की पांच कंपनियां सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है. यहां सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के बाद, अब 11:30 बजे शृंगार आरती, दोपहर 3:00 बजे भोग आरती, शाम 7:00 बजे संध्या आरती और रात 11:45 बजे शयन आरती की जाएगी। मंदिर प्रशासन का दावा है कि आखिरी भक्तों को भी भगवान के दर्शन कराए जाएंगे.