गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना... - आकर्षक झांकियां कोटा
कोटा के रामगंजमंडी में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व उत्साह से मनाया गया. वहीं रिमझिम-रिमझिम बारिश का दौर भी जारी रहा. फिर भी लोग उत्साह के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा में शामिल हुए. 'गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ' का नारा लगाकर विदाई दी गई. शहर में अनंत चतुर्दशी का जुलूस देर रात तक जारी रहा. इसके बाद विभिन्न मंडलों में गणेश प्रतिमाएं और आकर्षक झांकियां सजाई गई. इसके साथ ही गत दिनों से चल रहे गणेशोत्सव का भी समापन हो गया. साथ ही श्रद्धालुओं ने व्रत-उपवास कर पूजा-पाठ किया.