कोटा में छात्र संघ चुनाव से पहले पार्टी, डांसर भी बुलाई, देखें VIDEO - कोटा में छात्र नेताओं ने दी पार्टी
छात्र संघ चुनाव में कोटा विश्वविद्यालय को मिलाकर 13 कैंपस में मतदान के लिए कुछ ही घंटे बाकी हैं. इसको लेकर छात्र नेताओं ने प्रचार से लेकर वोट के जुगाड़ में सब प्रयत्न किए. कोटा के नाग नागिन मंदिर के पास स्थित एक मैरिज गार्डन में छात्र संघ चुनाव का एक कार्यालय में गुरुवार को पार्टी आयोजित की गई थी. पार्टी में डांसर भी बुलवाई गई थी. दूसरी तरफ छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी के नाम पर डांस पार्टी का आयोजन किया गया. जहां उन्हें शराब भी परोसी जा रही थी. कोटा विश्वविद्यालय में चुनाव को लेकर प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं. कभी वोटर्स के लिए यूनिवर्सिटी में अलग-अलग आयोजन करवा रहे तो कभी रेस्टोरेंट्स में लंच और डिनर की व्यवस्था की जा रही है. वहीं वोटर्स को लुभाने के लिए पूल पार्टी का भी आोयजन किया जा रहा है.