Food Poisoning : बासी मिठाई खाने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, जांच के निर्देश - ETV Bharat Rajasthan News
राजस्थान के बाड़मेर जिले में फूड पॉइजनिंग की वजह से (Food Poisoning in Barmer) स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. बीमार बच्चों को अस्पताल ले जाने की बजाय स्कूल में ही बच्चों को फर्श पर लेटाकर इलाज करवाया गया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने एसडीएम व सीडीओ जांच के निर्देश दिए हैं. दरअसल, जिले के चौहटन इलाके सरूपे का तला गांव में स्कूली बच्चों को बासी (दूषित) मिठाई खिलाने से बच्चों तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और स्कूल के शिक्षकों ने बीमार बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बजाय स्कूल में चिकित्सकों को बुलाकर बच्चों को फर्श पर लेटाकर ड्रिप लगवा कर उपचार करवाया गया. मामला 1 दिन पहले का बताया जा रहा है. चौहटन उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने बताया कि रा.प्रा.वि गढेरों मेघवालों की बस्ती में गांव के एक व्यक्ति ने स्कूल के बच्चों को लंच ब्रेक में मिठाई खिलाई थी, उस वक्त 13 बच्चे थे, जिनमें 5-6 बच्चों को उल्टी व चक्कर आने की शिकायत होने पर टीचर्स ने बीमार बच्चों का आयुर्वेदिक चिकित्सक से उपचार करवाया. अभी बच्चों की तबियत ठीक है.