लोक नृत्य गवरी से कलाकारों ने जमाया रंग, विधायक भी थिरके...देखें VIDEO - Rajasthan Hindi News
उदयपुर में रविवार को एक अनूठा आयोजन किया गया. आदिवासी अंचल का मशहूर लोक नृत्य गवरी का आयोजन (Gavari Dance in Udaipur) उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा की ओर से किया गया. जिसमें एक साथ 21 टीमों की ओर से गवरी नृत्य किया गया. विधायक फूल सिंह मीणा ने बताया कि कोरोना के 2 साल बाद गवरी का आयोजन किया जा रहा है. विधायक ने भी गवरी के कलाकारों के साथ नृत्य कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस लोक नृत्य को राजस्थान से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना चाहिए. गवरी नृत्य में 30 कलाकारों का एक समूह होता है. जो भी गवरी नृत्य करते हैं, उन्हें इस दौरान एक माह तक हरी सब्जियों और मांस-मदिरा का त्याग करना पड़ता है. दिन में एक बार ही भोजन ग्रहण करना होता है. नर्तकों को हमेशा नंगे पाव रहना पड़ता है. ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए परिवार से दूर भी रहना होता है.