छत पर चढ़कर एक दूसरे पर दागी गोलियां, वीडियो वायरल - भरतपुर में दो पक्षों के बीच फायरिंग
भरतपुर जिले के कामां थाना इलाके के पालड़ी गांव में 5 अक्टूबर को दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग (Firing in bharatpur) हो गई. दोनों पक्षों के लोगों ने छत पर चढ़कर एक-दूसरे पर गोलियां दागी. घटना के दो दिन बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष इसलिए आपस में भिड़े थे क्योंकि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की ठगी करने की शिकायत पुलिस में की थी.