चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने ऐसे बचाई जान - कार में लगी आग
कोटा जिले के दीगोद थाना क्षेत्र के उम्मेदपुरा गांव के पास स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक चलती कार में आग लग (Fire in moving car near State Highway 70) गई. उम्मेदपुरा और कंवरपुरा के बीच आग की 7-8 फीट ऊंची लपटे दिखाई देने लगी. साथ ही एक दो धमाके भी हुए. कुछ ही देर में कार जलकर राख हो गई. सूचना पर दीगोद पुलिस मौके पर पहुंची. आग लगने से सड़क के दोनों तरफ यातायात रोकना पड़ा. हालांकि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है. कार में दो लोग सवार थे. दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई. दीगोद थाना के हेड कांस्टेबल सुरेश ने बताया कि कार सवार धर्मेंद्र मीणा बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र के पटपड़ा गांव का निवासी है. जो अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर रात को कोटा से अपने गांव जा रहा था.