राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

Rajasthan College: आपसी विवाद को लेकर दो छात्र गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे...देखिए Video - राजस्थान कॉलेज

By

Published : Jun 7, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 2:29 PM IST

राजस्थान कॉलेज में दो छात्र गुटों में मंगलवार को आपसी विवाद के कारण झगड़ा हो गया. दो छात्र नेताओं के ग्रुप के बीच जमकर लात-घूंसे चले. यह जयपुर स्थित राजस्थान कॉलेज की घटना है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बता दें, राजस्थान महाविद्यालय के दो छात्र ग्रुप विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासन के पास पहुंचे थे. दोनों में आपसी सहमति नहीं बनने के चलते मामले ने तूल पकड़ा और बात झगड़े तक पहुंची. हालांकि, घटना कल की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और परिवाद दर्ज करवाया गया. जिसके तहत पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर रही है. वीडियो में दिखाई दे रहे अधिकतर छात्र फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले को लेकर गांधी नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम फरार छात्रों की तलाश कर रही है.
Last Updated : Jun 7, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details