जयपुर: मॉडल्स ने रैम्प पर बिखेरा जलवा - जयपुर समाचार
जयपुर के प्रताप ऑडिटोरियम में फैशन शो मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019 का ग्रांड फिनाले आयोजन किया गया. जिसमें डिजाइनर ड्रेसेस के साथ मॉडल्स का अनोखा अंदाज रैंप पर झलका. शो के फीमेल केटेगरी में ज्योति शर्मा और मेल कैटेगरी में शुभम शर्मा को विनर घोषित किया. एक्टर्स गिन्नी कपूर चीफ गेस्ट रही. फैशन इवेंट में जूरी पैनल में ऐक्टर्स गिन्नी कपूर और एक्टर गौरव गौर रहें.